कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (08:41 IST)
कुपवाड़ा। कुपवाड़ा के पंजनाब में गुरुवार सुबह आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर आत्मघाती हमला कर दिया। हमले से जुड़ी जानकारी... 

* आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद हुए सैन्य अधिकारी की पहचान कैप्टन आयुष के तौर पर हुई है।
* ऐसा माना जा रह है कि आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।
* हमले में छह जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
* नियंत्रण रेखा से मात्र 5 किलोमीटर दूर है सेना का यह कैंप। 
* रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। 
* बताया जा रहा है कि इस हमले में चार आतंकी शामिल है। 
* सेना के मुस्तैद जवानों ने आतंकवादियों के इस हमले का करारा जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया।   
* दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी। 
* सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा। 
* सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में आज सुबह अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के शिविर पर स्वचालित हथियारों और ग्रेनेड से हमला कर दिया।
अगला लेख