अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, गुस्से में देश, पल-पल की जानकारी...

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (14:10 IST)
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गए। इस आतंकी हमले से देशभर में लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों का कहना है कि सरकार इस हमले के केवल कड़ी निंदा नहीं करें बल्कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। 

* अमेरिका ने कल रात कश्मीर में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले पर आज अफसोस जताते हुए कहा कि वह सभी आतंकी कृत्यों की निंदा करता है।
* मुख्‍यमंत्री रुपानी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को इलाज के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। 
* गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कि वह अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले डाइवर सलीम का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजेंगे। 
* सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख बिपिन रावत।
* वायुसेना के विमान से मृतकों के शव सूरत पहुंचे। 
* गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर श्रीनगर जाएंगे।
* जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के पीछे लश्कर ए तोइबा का हाथ है। इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी अबु इस्माइल है।
* बैठक से निकल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात। 
* इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में अमरनाथ यात्रियों की मौत की पृष्ठभूमि में आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
* आईबी सुत्रों के हवाले से खबर, जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के पीछे लश्कर ए तोइबा का हाथ है। इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी अबु इस्माइल है।  
* हमले के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी उच्च स्तरीय अधिकारी सुरक्षा हालात की समीक्षा में करने में जुटे हुए हैं।
* यूपी में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के आदेश दिए गए हैं।
* जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा ब्लॉक
* मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद ने किया जम्मू बंद का आव्हान 
* मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती का बयान, अमरनाथ यात्रा रोकने के लिए किया हमला
* मुफ्ती की घोषणा, हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा जारी रहेगी
* पुलिस सूत्रों के अनुसार गुजरात के मेहसाणा की बस पर हमला किया गया
* गुजरात की इस बस का नंबर है GJ 09 9976 
* आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है। 
* दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर फायरिंग की। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। 
अगला लेख