पेशावर हमला, भारत ने भर्त्सना की

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (17:46 IST)
-शोभना जैन
पेशावर। पेशावर के एक स्कूल में मंगलवार को आंतकवादियों के भयावह हमले में निर्दोष बच्चों के मारे जाने की भारत ने तीव्र भर्त्सना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट कर कहा कि पेशावर के इस पाशविक हमले में मारे गए और घायल हुए मासूम बच्चों और उनके शोक संतप्त परिवारों के दुख से हम सब द्रवित हैं, हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं।


आज सुबह ग्यारह बजे के करीब आतंकवादियों ने यहां के आर्मी स्कूल पर हमला कर दिया। पाकिस्तान टीवी की प्रारंभिक खबरों के अनुसार लगभग 100 से ज्यादा निर्दोष बच्चे इस हमले में मारे गए हैं। बड़ी तादाद में बच्चे इसमें घायल हुए हैं, इनमें से काफी की हालत नाजुक है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 128 तक पहुंच गई है, जिसके और बढ़ने की आशंका है।

यह हादसा पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुआ। आतंकी गुट तहरीके-पाक तालिबान ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी और घटनास्थल से धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थीं। चश्मदीदों के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे के करीब आतंकवादी सैनिकों की वर्दी में स्कूल के पिछवाड़े से एक कब्रिस्तान की दीवार फांदकर घुसे थे। (वीएनआई)

वेबदुनिया पर पढ़ें