अयोध्या-मथुरा में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे आतंकी, पाकिस्तान में बैठे अपने आका के संपर्क में था हैंडलर

सोमवार, 12 जुलाई 2021 (12:30 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एटीएस व पुलिस ने रविवार को 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसियां पूरा साजिश के खुलासे में लगी हई हैं। आतंकियों की निशानदेही पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक कानपुर से 2 और संभल से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक आतंकियों के पास से मथुरा, अयोध्या और अन्य धार्मिक स्थलों के नक्शे बरामद किए गए हैं।
 
इससे आशंका लगाई जा रही है कि ये किसी बड़ी आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। दोनों आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की टीम भी इन आतंकियों से पूछताछ के लिए रवाना हो गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि ATS ने जिन दो लोगों को गिरफ़्तार किया है, आज उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी। ATS के पास इसके सबूत हैं कि वो विदेशी हैंडलर और अलकायदा के कुछ संगठनों से जुड़े रहे हैं। आज भी छापे पड़ रहे हैं, इनसे जुड़े संदिग्ध लोग जहां पर भी होंगे उनको पकड़ा जाएगा। 
 
खबरों के मुताबिक एक आतंकी ने 2000 रुपए में प्रेशर कूकर बम तैयार कर लिया था। आतंकियों के हैंडलर उमर अल मंडी की तलाश में एजेंसियां जुटी हुई हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि मंडी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था।  
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि ATS ने कल बहुत मजबूती से काम किया और तुरंत दो लोगों को लखनऊ से गिरफ़्तार किया। विस्फोटक, प्रेशर कुकर और हथियार भी मिले। हमारा प्रदेश बड़ा और संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को ये आदेश दिया है कि ATS, STF और इंटेलिजेंस को और मजबूत करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी