चलती रेलगाड़ियों को निशाना बना सकते हैं आतंकी!

शनिवार, 23 मई 2015 (22:34 IST)
जम्मू। रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि कई आतंकवादी संगठन जम्मू क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त चौकसी बरतने की जरूरत है।
 
जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे) एम सुलेमान सलारिया ने कहा, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहले की घुसपैठ और रेल पटरियों के निकट हालिया फिदायीन हमलों के मद्देनजर रेल पटरियों, स्टेशनों एवं चलती रेलगाड़ियों को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाने की हरकत और सीमा पार आतंकवाद की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। 
 
सलारिया जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में रेलवे के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने इस इलाके में अतिरिक्त चौकसी और सजग बने रहने की जरूरत पर जोर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें