क्रिकेट का खुमार, वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी स्क्रीन, देखें वीडियो

रविवार, 19 नवंबर 2023 (19:31 IST)
india vs australia  : कांग्रेस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद में खेले जा रहे विश्व कप क्रिकेट के ‘फाइनल’ मुकाबले को देखने के लिए यहां अपने मुख्यालय में बड़ी ‘स्क्रीन’ लगाई है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मैच देखने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राजस्थान के बूंदी में चुनाव प्रचार कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी मैच देखने की संभावना है।
 
खरगे और सोनिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है तथा विश्व कप जीतने के लिए उनका हौसला बढ़ा रहा है। Edited by :  Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी