Weather Updates: इस बार रहेंगे गर्मी के तेवर काफी तीखे, आईएमडी ने मौसम को लेकर चेताया
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (08:26 IST)
नई दिल्ली। शिवरात्रि के बीतने के साथ ही मौसम में काफी बदलाव आ रहा है। इस बार गर्मी के तेवर काफी तीखे रहेंगे। देश के कई हिस्सों में पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है। आईएमडी ने मौसम को लेकर चेताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इन इलाकों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। पंजाब, राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पाया गया।
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बढ़ती गर्मी से गेहूं और सरसो जैसी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ तापमान के मामले में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और पड़ोस में स्थित है। उसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसके कारण 25 फरवरी को इन क्षेत्रों में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना के साथ 23 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड और मणिपुर में गरज के साथ छिटपुट बारिश और पूर्वोत्तर असम में ओले गिरने की संभावना है। जबकि अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान और गुजरात में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। मध्यभारत के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और जम्मू-कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। असम, मेघालय और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है।