भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी, FIR

रविवार, 14 जनवरी 2024 (14:31 IST)
WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को भी मिली धमकी
संजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की जांच कर रही है पुलिस
Brijbhushan sharan singh news : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बृजभूषण के साथ ही WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को भी धमकी मिली है।
 
पुलिस ने बताया कि संजय सिंह की शिकायत पर भेलूपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
 
भेलूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि संजय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 12 जनवरी की रात एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया।
 
शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया, '13 जनवरी को उसी नंबर से फिर कॉल आई तो मैंने (संजय सिंह बबलू) तीसरी बार में कॉल उठा लिया। कॉल करने वाले ने मुझे और कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मैंने फोन काट दिया। लेकिन उसी नंबर से लगातार फोन आते रहे। मेरा परिवार इससे सहमा हुआ है।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
खेल मंत्रालय ने पिछले वर्ष 24 दिसंबर को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया था क्योंकि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की ‘जल्दबाजी में घोषणा’ की थी।
 
मंत्रालय ने कहा था कि नई कार्यकारिणी पूरी तरह से पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण में काम कर रही थी जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी