Delhi : लालकिला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (20:14 IST)
दिल्ली के लालकिले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बृहस्पतिवार सुबह गहन जांच की। सुबह 9 बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और दिल्ली अग्निशमन सेवा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
ALSO READ: क्या दिल्ली का लाल किला कभी था सफेद! जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सूचना मिलने पर बम निरोधक दल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी