बुधवार को राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

Webdunia
मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (12:08 IST)
नई दिल्ली। तीन तलाक को दंडनीय बनाने से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में बुधवार को पेश किए जाने की उम्मीद है।
 
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि तीन तलाक से संबंधित विधेयक राज्यसभा में कल पेश किया जा सकता है। वैसे यह विधेयक राज्यसभा की आज की कार्यसूची में शामिल है।
 
लोकसभा इस विधेयक को पिछले सप्ताह पारित कर चुकी है। कुमार ने उम्मीद जताई कि ऊपरी सदन में भी यह विधेयक लोकसभा की तरह ही पारित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस तथा अन्य दलों से लगातार बातचीत चल रही है। सभी दलों को मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करने वाले इस ऐतिहासिक विधेयक को आम सहमति से पारित कराना चाहिए।
 
कांग्रेस तथा कई अन्य दल इस विधेयक में कुछ संशोधन चाहते हैं और इसे प्रवर समिति के पास भेजने के पक्ष में हैं। कांग्रेस की मांग है कि तीन तलाक को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध की श्रेणी में न रखा जाए। इसके साथ ही सजा की अवधि भी तीन साल की बजाय कम की जाए। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख