तिरुपति। आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित तिरुमला मंदिर में रिकॉर्ड हुंडी संग्रह हुआ। अर्थात 4 जून, 2022 को भगवान वेंकटेश्वर को हुंडी संग्रह के रूप में 6 करोड़ 18 लाख रुपए की आय हुई, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।
टीटीडी के आंकड़ों के मुताबिक मंदिर की हुंडी आय हर महीने 100 करोड़ रुपए से अधिक होती है।
अकेले मई 2022 में टीटीडी को सबसे ज्यादा 129.93 करोड़ रुपए की आय हुई थी। ऐसे में कह सकते हैं तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर दुनिया के सबसे धनवान भगवान हैं।