आज का दिन आपके लिए है आखिरी, क्योंकि...

शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (11:59 IST)
आज वित्त वर्ष का आखिरी दिन है। बहुत से काम ऐसे हैं जो आपको आज ही निपटाने होंगे। अगर यह काम छूट गए तो आप इन्हें फिर कभी नहीं कर पाएंगे। अत: अगर आपने यह काम नहीं किए हैं तो आप कितने भी व्यस्त हो कुछ समय निकाल कर इन्हें जरूर निपटा लें। 
 
* बीएस थ्री गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है।
* आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे का आखिरी दिन है।
* रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा का आज आखिरी दिन है। आप 99 रुपए देकर प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।
* अगर आपने 2015-16 के लिए आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो इसे तुरंत भर दे। आज रिर्टन भरने का आखिरी दिन है
ALSO READ: एक अप्रैल से क्या होगा महंगा, किसके घटेंगे दाम...
* अगर आप एनआरआई है या नोटबंदी के समय विदेश में थे तो आज तुरंत रिजर्व बैंक के चेस्ट सेंटर जाए और हजार और  500 के नोट बदलवा लें। अगर आपने यह काम नहीं किया तो यह नोट किसी काम के नहीं रहेंगे। 
* बैंकों में केवाईसी अपडेट करने की भी आज आखिरी तारीख है।
* आज आप सोना बेचकर 20 हज़ार रुपए तक नकद ले सकते हैं। एक मार्च से ये सीमा 10 हजार रुपए प्रति दिन हो जाएगी।
ALSO READ: सस्ते हुए दुपहिया वाहन, शोरूम पर उमड़ी भीड़ (वीडियो)

वेबदुनिया पर पढ़ें