नई दिल्ली। 'टीओईएफएल' परीक्षा अब कनाडा के 'स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम' में नामांकन के लिए स्वीकार की जाएगी। यह उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक त्वरित अध्ययन परमिट प्रसंस्करण कार्यक्रम है, जो वहां के उत्तर-माध्यमिक संस्थानों में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं। शैक्षणिक परीक्षा सेवा (ईटीएस) ने यह जानकारी दी।
टीओईएफएल परीक्षा अंग्रेजी भाषी विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक गैर अंग्रेजी भाषी देशों के छात्रों से ली जाती है। अंग्रेजी भाषा की क्षमता का पता लगाने के लिए यह एक मानक परीक्षा है। ईटीएस के मुताबिक, इस परीक्षा को इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटीजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है।
शैक्षणिक परीक्षा सेवा में वैश्विक उच्च शिक्षा और कार्य कौशल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि टीओईएफएल के शामिल होने से न केवल हजारों छात्रों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि संस्थान को भी इस बात की खुशी होगी कि उनकी पहुंच इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों तक होगी, जो अपने अंग्रेजी भाषा के कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।