Tomato Price : उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, टमाटर होंगे सस्‍ते, जानिए क्‍या रहेगा भाव...

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (20:15 IST)
Tomato price in Delhi-NCR : टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी।
ALSO READ: कर्नाटक में खेत से चोरी हुए 2.50 लाख के टमाटर, महिला किसान ने दर्ज करवाई FIR
सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 200 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख