आया ठंड का मौसम, ट्रेनों पर टूटेगा कोहरे का कहर...

शनिवार, 1 नवंबर 2014 (18:43 IST)
नई दिल्ली। जैसे ही ठंड का मौसम आता है रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या समय पर ट्रेनों के परिचालन की होती है। उत्तर भारत में घने कोहरे से आशंकित रेलवे ने 31 दिसम्बर से करीब डेढ़ महीने के लिए 30 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल 31 दिसम्बर से लेकर अगले साल 15 फरवरी तक कुल 36 ट्रेनों के कार्यक्रम प्रभावित होंगे।

घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा और दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

अधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम के दौरान रांची, सीतामढी, सहरसा, लुधियाना, सियालदह और हावड़ा से उत्तर भारत की और आने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी क्योंकि उस अवधि के दौरान घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

इन ट्रेनों में डिब्रुगढ राजधानी, लुधियाना शताब्दी, मोगा राजधानी, झारखंड संपर्क क्रांति, लिच्छवी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें