कटक। ओडिशा में कटक के पास गुरुवार को मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
यह हादसा कटक के नरगुंडी स्टेशन के पास उस समय हुआ जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आज सुबह 7 बजे एक मालगाड़ी की गार्डवैन से टकरा गई।
रेल अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0674-1072 और 0671-1072 जारी किया है। यात्रियों को मदद के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है।
राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर