सावधान, तीन घंटे बुक नहीं कर सकेंगे ट्रेन टिकट

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (08:44 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने कहा है कि 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात उत्तर रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली की सभी सेवाएं तीन घंटे तक निलंबित रहेंगी। 
 
रेलवे के अनुसार यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) की कोई भी सेवा बंदी के दौरान उपलब्ध नहीं होगी। इसमें आरक्षण गतिविधि, 139 पर पूछताछ तथा इंटरनेट बुकिंग शामिल है। 
 
रेलवे ने कहा है कि 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात ये सेवाएं रात पौने बारह बजे से तड़के पौने तीन बजे तक निलंबित रहेगी। यात्री आरक्षण प्रणाली में सुधार के लिए सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख