नुसरत जहां ने कहा- शादी ही वैध नहीं तो फिर तलाक कैसा...

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (16:33 IST)
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां ने तलाक की खबरों के बीच  स्पष्टीकरण दिया है। नुसरत ने कहा कि उन्हें तलाक लेने की जरूरत ही नहीं है। बशीरहाट सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के ठीक बाद अभिनेत्री ने 2019 में तुर्की के बोडरम में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी।
 
अपने पति से अलग होने के मामले में बयान जारी करते हुए तृणमूल सांसद नुसरत ने बुधवार को कहा कि उन्हें तलाक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारतीय कानून के तहत कभी भी वैध नहीं थी।
नुसरत ने कहा कि चूंकि यह तुर्की विवाह नियमन के अनुसार विदेशी भूमि पर एक अंतर्धार्मिक विवाह था, इसलिए यह भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अमान्य था। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार यह शादी नहीं है, बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता।
 
उन्होंने कहा कि हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपने निजी जीवन को को सार्वजनिक नहीं करना चाहती। कानून की नजर में हमारी शादी बिलकुल भी मान्य नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख