The truth of development in India: भारत में साल-दर-साल बड़े-बड़े विकास के दावे किए जाते हैं, लेकिन हर मानसून में ढहते पुल, उधड़ती सड़कें और खराब डिजाइन से बने ढांचे सरकारों की लापरवाही, अधिकारियों की गैर जवाबदेही और व्यापक भ्रष्टाचार की पोल खोल देते हैं। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में बारिश के दौरान सड़कों और पुलों के ध्वस्त होने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। इस तरह की घटनाएं प्रशासन और सरकार की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल उठाती हैं।