दिल्ली में पानी की रिपोर्ट पर Twitter पर छिड़ा संग्राम

सोमवार, 18 नवंबर 2019 (08:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पानी पर भारतीय मानक ब्यूरो की रिपोर्ट को 'झूठी और राजनीति से प्रेरित' करार दिया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में पीने का गुणवत्ता जांच में असफल रहा है।
ALSO READ: हवा के साथ ही दिल्ली का पानी भी सबसे घटिया, सर्वे में खुलासा
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो के अध्ययन के दूसरे चरण की रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के साथ ही कोलकाता और चेन्नई के पानी के नमूने जांच के 11 मानकों में से 10 में असफल रहे हैं।
 
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए लगाए गए पोस्टर देखे गए जिसमें आरोप लगाया गया था, 'मुफ्त पानी के नाम पर जहर पिला रहे हैं अरविंद केजरीवाल।' चांदनी चौक के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने ऐसे ही एक पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है- 'मुफ्त पानी के नाम पर दिल्ली की जनता को जहर पिला रहे हैं अरविंद केजरीवाल।'
देश के 20 शहरों के पानी पर हुए सर्वेक्षण में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा जहरीला पाया गया। विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को साफ पानी तक मुहैया कराने में नाकाम रही है। इस पर जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'सर, आप तो डॉक्टर हैं। आप जानते हैं कि ये रिपोर्ट झूठी है, राजनीति से प्रेरित है। आप जैसे व्यक्ति को ऐसी गंदी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।'

BJP करेगी जल सत्याग्रह : बीजेपी से राजधानी में खराब पानी की सप्लाई के खिलाफ जल सत्याग्रह करने जा रही है। इसके तहत पार्टी नेता 400 जगह पर जाकर पानी के सैंपल की जांच करेंगे।
 
बीजेपी ने दिल्ली की जनता से पानी के सैंपल की तस्वीर भेजने की भी अपील की है। दिल्ली का पानी नाम से हैशटैग भी शुरू किया गया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया कि सोमवार को दिल्ली में बीजेपी 400 जगहों पर पानी की खराब क्वालिटी को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेगी। साथ ही सभी जगह के पानी का सैंपल लेगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी