अगर आप दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदने जा रहे हैं या विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन फीस 20 गुना तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है और इसी सप्ताह इस पर मुहर लगना भी तय माना जा रहा है। इसके अनुसार अब अगस्त से दोपहिया वाहन 1000 रुपए और चार पहिया वाहन 20000 रुपए तक महंगे हो सकते हैं।
खबरों के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन फीस 20 गुना तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है। सरकार के इस कदम से अब अगस्त से दोपहिया वाहन 1000 रुपए और चार पहिया वाहन 20000 रुपए तक महंगे हो सकते हैं।
यह फैसला प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़कों पर आने से रोकने और ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिया जा रहा है। इसके अलावा यदि आप पुराना वाहन अथोराइज्ड स्क्रैप डीलर से स्क्रैप कराते हैं और उसकी स्लिप लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए जाते हैं तो फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा यह स्लिप आप किसी दूसरे को भी बेच सकते हैं।