'उड़ान' में छोटे विमानों के लिए ज्यादा फंड देगी सरकार

शनिवार, 26 नवंबर 2016 (08:36 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने छोटे शहरों को हवाई संपर्क में लाने के उद्देश्य से जारी क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस)  'उड़ान' के तहत छोटे विमानों के लिए प्रति सीट 30 प्रतिशत ज्यादा वॉयेबल गैप फंडिग (वीजीएफ) देने का फैसला किया है।
 
नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया, 'उड़ान के रूटों पर छोटे विमानों का परिचालन करने वाले एयरलाइंसों को अधिक वीजीएफ देने का फैसला किया गया है।' उन्होंने बताया कि इससे 20 या उससे कम सीटों वाले विमानों का परिचालन करने वाले एयरलाइंसों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके बारे में आरसीएस में संशोधन कर दिया जाएगा। 
 
सरकार ने 21 अक्टूबर को उड़ान की लांचिंग की थी। इसका उद्देश्य छोटे शहरों के हवाई अड्डों को आपस में तथा बड़े शहरों के हवाई अड्डों से जोड़ना है। अभी इसके लिए रूटों की बिडिंग का काम चल रहा है। जनवरी से इसके तहत फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। सस्ते टिकट के जरिये आम लोगों को भी रेल की बजाय हवाई सफर के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए सरकार वीजीएफ देगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें