हिंदुओं का शेर जैसा एक ही बच्चा काफी: उद्धव

शनिवार, 24 जनवरी 2015 (12:46 IST)
नई दिल्ली। बाल ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार को समर्थन के मुद्दे से लेकर उन्होंने 'घर वापसी' और 'कई बच्चे' पैदा करने वाले भाजपा नेताओं के बयानों की जमकर निंदा की।
 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर शिवसेना ने भाजपा का साथ न दिया होता तो आज महाराष्ट्र में अस्थिरता होती। उनकी पार्टी की वजह से ही राज्य में स्थिरता है और स्थिर सरकार है। यही नहीं उद्धव ने भाजपा के नेताओं का जमकर मखौल उड़ाया।
 
मोदी सरकार के मंत्रियों, सांसदों और भाजपा नेताओं के उन बयानों का उद्धव ने खूब मजाक उड़ाया। जिनमें कई बच्चे पैदा करने की बात कही गई। उद्धव ने पूछा कि कई बच्चे पैदा किए तो बच्चों को पालेगा कौन? हिंदुओं का एक ही बच्चा शेर जैसा हो, यही काफी है।
 
उद्धव ने 'घर वापसी' के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। उद्धव ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में तो इस बार पार्टी को रिकॉर्ड सीटें मिलीं हैं तो फिर भाजपा को चाहिए कि वहां सबसे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कराए।
 
धारा 370 पर भी भाजपा को घेरते हुए उद्धव ने कहा कि चुनाव के बाद अब भाजपा धारा 370 की बात क्यों नहीं करती? इनके अलावा उद्धव ने साफ कर दिया कि अगर बाला साहब ठाकरे के मेमोरियल बनने में कोई दिक्कत आई तो शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें