यह पहला मौका होगा कि पिछले कई दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति को नियंत्रित करने वाले ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। उद्धव के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे।
कहा जा रहा है कि आज शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पद की शपथ लेगें, NCP के छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री बनेंगे और कांग्रेस की ओर से बाला साहेब थोराट और अशोक चव्हाण को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।