मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो अपनी बात कहते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिन पर मैं सहमत (मोदी सरकार के फैसलों से) नहीं हूं।
केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिये प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है।
राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत की मराठी पुस्तक 'जीओएफ' के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने यहां कहा कि उनके पिता (दिवंगत बाल ठाकरे) ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो।
ठाकरे ने कहा कि अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा। लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है। (भाषा)