Manipur Budget 2025-26 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में वर्ष 2025-26 के लिए मणिपुर का बजट पेश किया, जिसमें 35103.90 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में राज्य के लिए बजटीय आवंटन 32656.81 करोड़ रुपए था। मणिपुर में वर्तमान में राष्ट्रपति शासन लागू है। कुल प्राप्तियां 35368.19 करोड़ रुपए होने का अनुमान किया गया है, जो 2024-25 में 32471.90 करोड़ रुपए थी। मणिपुर के बजट में पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (SASCI) के तहत 2000 करोड़ रुपए से अधिक और सामाजिक क्षेत्र परिव्यय के लिए 9520 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
दस्तावेजों के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्तीय वर्ष में पूंजी परिव्यय 19 प्रतिशत बढ़ाकर 7773 करोड़ रुपए कर दिया गया है। मणिपुर के बजट में पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) के तहत 2000 करोड़ रुपए से अधिक और सामाजिक क्षेत्र परिव्यय के लिए 9520 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के लिए राहत और पुनर्वास तथा उन्हें अस्थाई आश्रय उपलब्ध कराने के लिए 15 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। विस्थापितों के आवास के लिए 35 करोड़ रुपए, राहत अभियान के लिए 100 करोड़ रुपए और मुआवजे के लिए सात करोड़ रुपए दिए जाएंगे।