Operation sindoor : गृहमंत्री ने दिए अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने के आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (12:28 IST)
Operation sindoor : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों (Indian armed ) द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर बुधवार को सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें। शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।ALSO READ: Operation Sindoor: रात में 1 बजकर 5 मिनट पर अटैक, 25 मिनट में 21 ठिकाने ध्‍वस्‍त और फिर...
 
बंकरों को तैयार रखने को भी कहा : सूत्रों ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपात स्थिति में नागरिक आबादी के आश्रय के लिए बंकरों को तैयार रखने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों को अपने उन कर्मियों को वापस बुलाने का निर्देश दिया जो छुट्टी पर हैं। सूत्रों के अनुसार शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने तथा कड़ी निगरानी रखने को कहा।ALSO READ: Operation Sindoor: भारत का एक्शन आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए, यह उसका अधिकार भी है
 
'ऑपरेशन सिंदूर' निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याओं के प्रति भारत का जवाब : गृहमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याओं के प्रति भारत का जवाब बताया। उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कृतसंकल्प है तथा भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी