बिहार के कई जिलों इन दिनों बारिश के बाद भयावह बाढ़ की चपेट में हैं। सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जल में डूबे क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सामानों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन सब के बीच सूबे के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे राज्य में हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही तबाही के लिए नक्षत्र को जिम्मेदार बता रहे हैं।
अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में ‘हथिया नक्षत्र' के कारण जबरदस्त बारिश हो रही है। चौबे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में जारी मूसलाधार बारिश ‘हथिया नक्षत्र' के कारण हो रही है। हथिया नक्षत्र में कभी-कभी बहुत भयंकर बारिश होती है। बारिश ने अब प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है।
बारिश के बाद महामारी फैलने का खतरा : राजधानी पटना में बारिश के बाद बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। आसमान से बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन शहर में जल जमाव है। पानी के साथ आए कचरों से सड़ांध फैल गई है। निचले इलाके में तो कहीं-कहीं कमर तक पानी भरा है। सड़े पानी से अब महामारी फैलने का खतरा है। हजारों लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। बिहार में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।