नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बाद एक अनजाना बुखार जानलेवा साबित हो रहा है। देश के 5 राज्य इसकी चपेट में हैं। इस अनजाने जानलेवा बुखार से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों बच्चे बीमार पड़े हैं। इस बुखार का सबसे ज्यादा खतरा मध्य प्रदेश और हरियाणा में बताया जा रहा है।
हालांकि इस अनजाने बुखार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हुई थी। प्रदेश में अब तक इस बुखार से 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ जानकार इसे डेंगू बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना है कि ये डेंगू का नया वैरिएंट है।