उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर में मिड-डे-मील में नमक रोटी बांटे जाने का मामला अभी पूरी तरह शांत ही नहीं पड़ा था कि सोनभद्र के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील का एक और शर्मनाक सच सामने आया है। जिले के चोपन विकासखंड में गांव कोटा के सलईबनवां प्राथमिक स्कूल में मिड –डे-मील की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिस पर आसानी से यकीन करना मुश्किल है।
स्कूल में मिड-डे-मील तैयार करने के वक्त का जो वीडियो सामने आया उसमें स्कूल में खाना बनाने वाली दाई एक लीटर दूध से कैसे एक बाल्टी पानी वाला दूध तैयार कर रही है यह साफ तौर पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं पानी मिलाने वाली महिला खुद इस सच को स्वीकार करते हुए कहती हैं कि शिक्षा मित्र जितेंद्र कुमार के कहने पर उसने एक बाल्टी पानी में एक दूध मिलाकर बच्चों को बांट दिया। वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा मित्र ने पानी मिला दूध बांटे जाने को स्वीकार कर लिया है।