एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि महाराष्ट्र और उप्र एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्ताफ कुरैशी और आफताब को गिरफ्तार किया है। अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और उसने आफताब (फैजाबाद) के खाते में पैसा जमा किया था। अरूण के अनुसार, अल्ताफ के पास से 70 लाख रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।