UP कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी अनूपचंद्र पांडेय बने मुख्य चुनाव आयुक्त

बुधवार, 9 जून 2021 (00:14 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय के विधायी विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति ने 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी पांडेय को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है।

ALSO READ: तेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीमावर्ती क्षेत्रों में 2 बजे तक ही छूट
 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा हो गया था। इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद रिक्त था। सुशील चंद्रा सीईसी हैं, जबकि राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी