रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरप्रदेश में अब तक हेट क्राइम के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं और वह इस सूची में नंबर 1 है। उसके बाद 13 घटनाओं के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर, 8 घटनाओं के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है। वहीं, हेट क्राइम की 7-7 घटनाओं के साथ तमिलनाडु और बिहार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है।
एमनेस्टी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में अब तक देश भर में हेट क्राइम के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं। इस हेट क्राइम का शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और ट्रांसजेंडर आदि बने हैं।