हाथरस में 'जमीन' पर आया प्रशासन, पीड़िता के परिजनों से मिले शीर्ष अधिकारी

अवनीश कुमार

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (18:11 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हमें जघन्य अपराध के बाद जहां पूरा प्रदेश एक होकर योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष भी योगी सरकार को कठघरे में में खड़ा कर सवाल पूछ रहा है।
ALSO READ: हाथरस पर हंगामा, भाई का सवाल- किसका शव जलाया...
चूंकि सरकार के पास अभी तक उनके किसी भी सवालों का जवाब नहीं है, जिसके चलते योगी सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। देश में विपक्ष के सवालों से घिर चुके योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कड़े दिशा निर्देश देते हुए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी को हाथरस जाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने हाथरस पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि उनकी बेटी को न्याय मिलकर रहेगा।
ALSO READ: हाथरस कांड पर स्मृति ईरानी ने संभाला मोर्चा, परिजनों को मिलेगा न्याय
बताते चलें कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश यह बात हाथरस के एक छोटे से गांव पहुंचे अवनीश अवस्थी और डीजीपी अवस्थी जमीन पर बैठकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।
 
इस दौरान परिजनों ने उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उससे भी अवगत कराया और साथ ही डीएम की भी शिकायत की है। पीड़ित पक्ष की बात सुनने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी बेटी के साथ न्याय होकर रहेगा और जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
 
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों की सारी बातों को सुनना के बाद हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी