चूंकि सरकार के पास अभी तक उनके किसी भी सवालों का जवाब नहीं है, जिसके चलते योगी सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। देश में विपक्ष के सवालों से घिर चुके योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कड़े दिशा निर्देश देते हुए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी को हाथरस जाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने हाथरस पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि उनकी बेटी को न्याय मिलकर रहेगा।
इस दौरान परिजनों ने उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उससे भी अवगत कराया और साथ ही डीएम की भी शिकायत की है। पीड़ित पक्ष की बात सुनने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी बेटी के साथ न्याय होकर रहेगा और जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।