नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम 2 वर्षों में मोदी सरकार से अधिक कालाधन पकड़ा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने अपनी सफलता का अधिक प्रचार कर लोगों में यह संदेश दिया कि कालेधन की रोकथाम को लेकर उसने ज्यादा कार्रवाई की है।
रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने 26 मई 2014 से 8 नवंबर 2016 तक 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा जबकि कांग्रस ने अपने अंतिम 2 वर्षों में 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपए कालाधन पकड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तत्कालीन वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने 28 नवंबर 2014 को संसद में दिए गए 1 लिखित जवाब में यह जानकारी खुद दी थी कि पिछले 2 साल में इतना कालाधन पकड़ा गया। (वार्ता)