UPSC Clear करने का तरीका हुआ वायरल, Post देखने के बाद पेट पकड़कर हंसने लगेंगे

बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (15:13 IST)
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफल होना टेढ़ी उंगली से घी निकालने के बराबर है। इस परीक्षा में पास होना बच्‍चे का खेल नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिमाग और रणनीति दोनों ही महत्‍वपूर्ण होती है। हर साल लाखों प्रतियोगी इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन कुछ प्रतियोगी ही पहले प्रयास में अपने लक्ष्‍य को हासिल कर लेते हैं। कुछ समय पहले ही UPSC 2020 के परिणाम घोषित हुए। इसमें कुछ ऐसे विद्यार्थी जिन्‍होंने पहले प्रयास में ही इस जंग को जीत लिया था तो किसी ने दूसरे, तीसरे या पांचवें प्रयास तक भी हार नहीं मानी और सफल हो कर दिखाया। जहां एक तरफ परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी जश्‍न मना रहे हैं तो दूसरी ओर असफल विद्यार्थी सब्र का बंध बांधकर फिर से तैयारी में जुट गए है। लेकिन इस बीच एक पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपना पेट पकड़कर जोर - जोर से हंसने लगेंगे।
 
सोशल मीडिया पर पोस्‍ट हुआ वायरल 
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस पोस्‍ट के वायरल होते ही इस पर जबरदस्‍त रिप्लाई आने लगे। वायरल हो रहे ट्वीट में दो तस्‍वीर शेयर की। पहली तस्‍वीर में  UPSC लिखा है, वहीं दूसरी तस्‍वीर में उसे रबर की मदद से साफ किया जा रहा है। कैप्‍शन में लिखा गया है। Cleared UPSC in first attempt यानी पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर लिया। इस ट्वीट को देखने के बाद हंसी के फव्‍वारे नहीं रूक रहे हैं। और यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


वहीं इस वायरल ट्वीट पर यूजर्स के भी एक से एक मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं जिन्‍हें पढ़कर आपको और भी अधिक हंसी आ जाएंगी। किसी ने कमेंट कर कहा - ''नहीं.. ठीक से clear नही हुआ बॉस। Next attempt लेना पड़ेगा।'' जिस पर तुरंत रिप्‍लाई किया गया 'quota lagao'. तो किसी ने लिखा - "Sahi attempt tha bro, congratulations"  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी