नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनका स्वागत करने वाले लोगों की संख्या को लेकर रोज नए विवाद खड़े हो रहे हैं। पहले खबर थी कि 60-70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे। अब एक और खबर आ रही है कि एक करोड़ लोग ट्रंप का स्वागत करेंगे।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के नेता (RJD) मनोज कुमार झा ने कटाक्ष किया है कि 'बच्चे की जान लोगे क्या? दरअसल, अब एक नया ट्रंप का नया दावा सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक ट्रंप के स्वागत के लिए 1 करोड़ लोग जुटेंगे।
राजद नेता मनोज झा ने ट्वीट कर कहा है कि क्या भाई साहब बच्चे की जान लोगे क्या? 7 मिलियन ही नहीं बन पा रहा था और अब आप अफसाने को 10 मिलियन तक ले गए।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने कहा था कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर (अब 11 किलोमीटर) लंबे रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब 1 लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या मजाक से ज्यादा कुछ नहीं हो सकती।