Good News, यूजर्स को जल्द मिलेगी ट्वीट को एडिट करने की सुविधा
गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (20:27 IST)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही ट्विटर उनको ट्वीट को एडिट करने की सुविधा देने जा रहा है। ट्विटर के मुताबिक उसने एडिट बटन (Edit Button) पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगी।
ट्विटर ने ट्वीट कर बताया है कि उसने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सुविधा के मिलने के बाद यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ट्वीट को भी एडिट कर सकेंगे। हालांकि शुरू में यह सुविधा वेरिफाइड यूजर्स को ही मिलेगी।
if you see an edited Tweet it's because we're testing the edit button
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ट्वीट करने के 30 मिनट तक ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में यह सुविधा ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स को मिलेगी।
ट्विटर का यह नया फीचर आधे घंटे तक ट्वीट को एडिट करने की सुविधा देगा और एडिटेड ट्वीट इंडीकेटर प्रदर्शित करेगा कि ट्वीट को एडिट किया गया है। ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी दिखाई देगी। अर्थात पुराने ट्वीट भी हिस्ट्री में दिखाई देंगे।