जो सिर्फ सत्ता और पॉवर के 'गुलाम' हैं वे 'आजाद' हो चुके हैं

शनिवार, 27 अगस्त 2022 (18:47 IST)
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले कश्मीरी नेता गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो सिर्फ सत्ता और पॉवर के 'गुलाम' हैं वे 'आजाद' हो चुके हैं। आजाद को सिर्फ सत्ता और कुर्सी से प्यार था। उन्होंने भले ही जाने में देर कर दी, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व उनसे आजाद हो गया है। 
 
श्रीनिवास ने ट्‍विटर पर डाले एक वीडियो में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने आजाद को सब कुछ दिया। उन्हें यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। बड़े-बड़े पद देकर सम्मानित किया। 2 बार लोकसभा भेजा, 30 सालों तक राज्यसभा भेजा। राज्यसभा में विपक्ष का नेता भी बनाया। एक बार जम्मू-कश्मीर का मुख्‍यमंत्री भी बनाया। लेकिन, उन्होंने पार्टी को क्या दिया?
उन्होंने कहा कि आजाद ने पत्र में राहुल गांधी द्वारा ऑर्डिनेंस फाड़ने की बात पर असंतोष जताया है। यदि वे इससे इतने ही दुखी थे तो उसी समय पार्टी से इस्तीफा क्यों दे दिया? इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सीट क्यों ली? 2013 में राज्यसभा में विपक्ष के नेता क्यों बने? आजाद को इतने साल गु्स्सा इसलिए नहीं आया क्योंकि उन्हें कुर्सी और सत्ता प्यारी थी। उन्होंने कहा कि मैं आजाद साहब को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हालांकि उन्होंने जाने में देर कर दी, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व अब उनसे आजाद हो गया है। 
 
श्रीनिवास ने कहा कि जब तक पार्टी सत्ता में थे आजाद के लिए सब कुछ अच्छा था। जैसे ही पार्टी ने राज्यसभा के लिए मना किया तो उन्होंने पार्टी के खिलाफ साजिश करना शुरू कर दिया। पार्टी ने जिन-जिन राज्यों में उन्हें प्रभारी बनाया, उन्होंने वहां संगठन को खत्म करने का काम किया। 
 
उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है कि उन्होंने जिस समय इस्तीफे के संबंध में चिट्‍ठी लिखी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश में इलाज करा रही हैं। इससे पहले भी जब आजाद ने चिट्‍ठी लिखी थी सोनिया गांधी बीमार थीं। दरअसल, आजाद को सिर्फ सत्ता और कुर्सी से प्यार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी