अखिलेश यादव से सोनिया गांधी नाराज

शनिवार, 21 जनवरी 2017 (18:18 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस जहां 110 सीटों पर समझौता करने को तैयार है, वहीं समाजवादी पार्टी उसे 100 से ज्यादा सीटें देने तैयार नहीं है। 
बताया जाता है कि सीटों को लेकर आम सहमति नहीं बनने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज बताई जा रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि 110 सीटें नहीं मिलीं तो गठबंधन नहीं होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीती जा सकती थीं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कांग्रेस को सिर्फ 85 सीटें देने की बात कही थी, लेकिन सपा ने उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। हालांकि उन्होंने कहा कि था कि गठबंधन की स्थिति में सपा अपने उम्मीदवार वापस ले लेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें