एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान अबू आजमी ने योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की। आजमी ने कहा कि आजमगढ़ को आजम शाह साहब ने बसाया था, योगी के बाप ने नहीं बसाया था। आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि 2019 में मोदी को वापस गुजरात जाना पड़ेगा, धोबी का कुत्ता न घर का होता है न घाट का।
कांग्रेस भी कर रही है विरोध : शहरों के नाम बदले जाने को लेकर पार्टियों का विरोध जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी भारत का गौरव नहीं समझती, न तो उसकी पहचान समझती है। बीजेपी न तो भारत का चरित्र समझती है और न ही उसकी परिभाषा।
सिंघवी ने कहा कि आज मैं 500 साल का इतिहास बदल दूं, कल आप आएं और पिछले 500 साल का इतिहास बदल दें। अंत में कोई तीसरा आएगा और पिछले हजार साल का इतिहास बदल देगा। सिंघवी ने कहा कि नाम बदलने से अच्छा है देश का जीडीपी बढ़े ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। (एजेंसियां)