चमोली। चमोली आपदा का एक 30 सेकंड का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें तपोवन स्थित धौलीगंगा नदी में एनटीपीसी के कर्मचारी निर्माणाधीन पीलर में काम कर रहे हैं। तभी पीछे से सैलाब आया और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते जलजला उन्हें अपने आगोश में लेता हुए आगे बढ़ गया। करीब 6-7 मजूदर इसकी चपेट में आए हैं।
घटना रविवार 7 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे की थी। इससे अलकनंदा नदी में भी पानी बढ़ गया था। प्रशासन ने नदी तटों को खाली कराने के बाद ही श्रीनगर बैराज से पानी कंट्रोल कर लिया। वहीं, टिहरी डाम से भी आगे पानी को बंद कर दिया था। इससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। आपदा से कई छोटे पुल ध्वस्त हो गए। 13 गांवों का आपस में संपर्क कट गया।