Uttarakhand : भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, बिजली गिरने से 2 की मौत, 400 बकरियां भी मरीं

एन. पांडेय
रविवार, 25 जून 2023 (18:36 IST)
देहरादून।   uttarakhand kedarnath yatra due to heavy rainfall : उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश से केदारनाथ यात्रा बाधित हो गई है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी सेवा के वाहन के ऊपर पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई। भारी बारिश में केदार पैदल मार्ग की भयावह स्थिति देख रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सुबह करीब 10.30 बजे केदारनाथ यात्रा रोक दी। यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया।
 
आकाशीय बिजली का कहर : उत्तरकाशी के पुरोला के कंडियाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें एक युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई वह कंडियाल गांव का निवासी था और उसकी उम्र बीस साल की थी। उसके अन्य साथी जो भी कंडियाल गांव निवासी ही थे के नाम निखिल पुत्र खुशपाल, अशोक पुत्र खुशपाल और चंद्र सिंह जयाड़ा घायल हो गए। इन्हें सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 
 
पशुओं की भी काल बनी बिजली : उत्तरकाशी जिले के ही नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत जरड़ा के सिनदरा नामक तोक में आकाशीय बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत हो गई। पशुओं को चुगाने के लिए गई एक लड़की भी झुलस गई है।

बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के झुनी पंकु टॉप पर चरवाहों की बकरियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से कपकोट तहसील क्षेत्र में 400 बकरियों की मौत हो गई है। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने सुरक्षा की दृष्टि से उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर 30 जून तक रोक लगा दी है। खराब मौसम को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में 29 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हरिद्वार में पानी ही पानी : मूसलाधार बारिश के कारण तीर्थ नगरी हरिद्वार की अधिकांश सड़कों और पार्किंग में पानी भर गया। बारिश के बीच पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे रहे। इस दौरान पर्यटक परेशान हुए। मध्य हरिद्वार का रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चौक व भगत सिंह चौक से लेकर कनखल और ज्वालापुर के निचले इलाकों में जलभराव के कारण घरों और दुकानों में पानी भर गया। जिस कारण यात्रियों ने अपने वाहन पार्किंग के बाद हाईवे पर खड़े कर दिए। रविवार को हर सप्ताह की तरह भारी भीड़ बढ़ने के कारण हाईवे पर जगह-जगह जाम लग गया।
 
विद्युत पोल में लगी आग : ऋषिकेश में रेलवे रोड पर रविवार सुबह एक विद्युत पोल धूं-धूं कर जल उठा। राहत की बात यह रही कि बारिश के कारण आसपास कोई नहीं था और कोई हादसा घटित नहीं हुआ। जी-20 के तहत त्रिवेणी घाट पर विदेशी डेलीगेट्स की होने वाली सांध्य आरती के लिए अभी चंद दिन पूर्व ही पोल पर लगी तारों को बदला गया था। ऐसे में रेलवे रोड स्थित विद्युत पोल में लगी भंयकर आग से विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है।
 
बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। हालांकि 30 जून राफ्टिंग सत्र का आखिरी दिन होता है। Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख