नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण का परिणाम मोदी सरकार के लिए बड़ा झटका है। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। विधानसभा में हरीश रावत सरकार के पक्ष-विपक्ष में पड़े मतों का ब्योरा सीलबंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को भेजा जाएगा, जो कल परिणाम की आधिकारिक घोषणा करेगी।
शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है। कांग्रेस के पक्ष में 33 सदस्यों के मत देने की बात कही जा रही है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण का नतीजा मोदी सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका है, उम्मीद है कि मोदी सरकार अब राज्य सरकारों को गिराना बंद करेगी। (वार्ता)