यह शादी अनूठी है, रतलाम में खाने के साथ वैक्सीनेशन का भी स्टॉल...

सोमवार, 15 नवंबर 2021 (18:46 IST)
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक विवाह समारोह में बड़ा ही अनूठा नजर देखने को मिला। यहां खाने के स्टॉल तो थे ही, एक स्टॉल ऐसा भी था जहां लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। 
 
यह अनूठा मामला रतलाम में रविवार रात देखने को मिला, जब लोगों को विवाह समारोह में वैक्सीनेशन का स्टॉल भी नजर आया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने स्टॉल पर वैक्सीन भी लगवाई। इतना नहीं वैक्सीनेशन स्टॉल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यह तो 'एक पंथ दो काज' वाली बात हो गई। अर्थात शादी भी हो गई और वैक्सीन भी लग गया।
 
...तो प्रशासन करेगा सेंटर की व्यवस्था : जिला प्रशासन ने इस प्रयास के लिए विवाह वाले परिवार की खुले दिल से तारीफ की। इसके अलावा समारोह में शामिल होने वाले लोगों ने भी परिवार की वैक्सीन स्टॉल बनाने के लिए सराहना की। उल्लेखनीय है कि शादी समारोह आयोजित करने वाला परिवार अगर 50 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो प्रशासन स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम के साथ सेंटर की व्यवस्था कराएगा। 
 
मध्य प्रदेश में भी सरकार वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चला रही है। अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए अगल-अलग तरह की कोशिशें की जा रही हैं। रतलाम के इस परिवार ने वाकई जागरूकता की अनूठी मिसाल पेश की है। दूसरे लोग भी इस परिवार के प्रयास से प्रेरणा ले सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य विवाह समारोहों में इस तरह के दृश्य नजर आएंगे। क्योंकि देव उठनी एकादशी के बाद भारत के बड़े हिस्से में विवाहों का दौर शुरू हो जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी