वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को बताया 'पूंजी'

बुधवार, 5 अगस्त 2015 (14:26 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ‘पूंजी’ बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि विपक्ष को साथ लेकर चलने के लिए सरकार आगे आकर अतिरिक्त पहल करने को तैयार है लेकिन उसकी अव्यावहारिक मांगों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
 
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए वेंकैया ने कहा कि विपक्षी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सफलता से वास्तव में उद्विग्न हो गई है और इसलिए देश की प्रगति को रोकने के लिए संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।
 
संसदीय कार्य मंत्री ने ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। वेंकैया ने सुषमा को ‘पूंजी’ बताया जबकि भाजपा के अन्य दोनों नेताओं को बेहतरीन काम करने वाला बताया।
 
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज राष्ट्र की बड़ी पूंजी हैं। कोई आरोप नहीं हैं, फिर भी वे इस्तीफा चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ‘बेतुकी’ दलील दे रही है कि उनके शासनकाल के दौरान 6 मंत्रियों को इस्तीफा देने पर विवश किया गया इसलिए वे भी मांग नहीं छोड़ेंगे।
 
वेंकैया ने कहा कि संप्रग मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे और इन मामलों में कुछ गिरफ्तारी भी हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें