नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि पेड न्यूज एक जोखिम बन गया है और उन्होंने अखबारों से अपनी ताकत का उपयोग समाज के भले के लिए बुद्धिमत्तापूर्वक करने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रसिद्ध मराठी अखबार ‘लोकमत’ का दिल्ली संस्करण लांच करने के मौके पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, पेड न्यूज एक जोखिम बन गया है। यह समाज की कमजोरी बन गया है।
उन्होंने कहा कि अखबारों के पास समाज को प्रभावित करने की ताकत है जिसे उसे लोगों के व्यापक हित के लिए बुद्धमतापूर्वक करना चाहिए। मातृभाषा के उपयोग की जोरदार पैरवी करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आंध्रप्रदेश के एक विद्यालय में पढ़ने के बावजूद वह वर्तमान हैसियत तक पहुंचे, जहां पढ़ाई का माध्यम तेलुगू था।
उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों पर अंग्रेजी में बोलने का दबाव डालते हैं जो उनकी कमजोरी दर्शाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भाषा के विरुद्ध नहीं हैं। (भाषा)