आतंकवादियों को पाल रहा है पाकिस्तान :अंसारी

बुधवार, 15 मार्च 2017 (09:15 IST)
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सीमापार मिशनों के लिए ‘अच्छे’ आतंकवादियों का पालन-पोषण किया है वहीं वह उसकी बात नहीं मानने वाले ‘खराब’ आतंकवादियों से जूझ रही है।
 
राजकीय नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करने को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए अंसारी ने कहा कि आतंकवाद को उकसाने के लिए सबसे खतरनाक कारक सरकार द्वारा इसे प्रायोजित करना और आतंकवादियों के साथ मिलीभगत हैं।
 
उन्होंने इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे आतंकवाद निरोधक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'विदेश नीति के तौर पर पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करने की बात भलीभांति प्रामाणिक है।' 
 
उपराष्ट्रपति ने कहा कि इन आतंकवादी समूहों की सफलता के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसआईएस के उदय की परिस्थितियां बनाने वाली ताकतें वही हैं जो इसका शिकार होने का दावा कर रही हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें