महंगाई पर चर्चा के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने छुपाया हैंडबैग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बुधवार, 3 अगस्त 2022 (09:46 IST)
नई दिल्ली। संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा हैंडबैग छुपाते हुए कैमरे में कैद हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा है कि 2019 से संसद में झोलेवाला फकीर। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व उत्पादों के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। जैसे ही महुआ के बगल में बैठीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बोलने के लिए उठती हैं। महुआ अपना बैग उठाकर नीचे रखती हैं। इस वीडियो में काकोली महंगाई पर चर्चा करती दिख रहीं हैं।
 
दावा किया जा रहा है कि महुआ का बैग लुई वीटन ब्रांड का है और बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि इसी कारण महुआ अपना बैग छिपा रहीं थीं।
 

It’s okay to own a Louis Vuitton worth 1.6 lakh but why are you hiding it under the table as soon as debate starts. May be you are not hiding your bag you are hiding your hypocrisy Madam...#MahuaMoitra pic.twitter.com/olPlVVETZD

— koustav ghosh (@k4koustav) August 2, 2022
महुआ मोइत्रा ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा कि '2019 से संसद में झोलेवाला फकीर। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।' ट्वीट के साथ ही महुआ ने फोटो का एक कोलाज भी पोस्ट किया है जिसमें वह अपने इसी हैंडबैग के साथ नजर आ रही हैं।
 

Jholewala fakir in Parliament since 2019.

Jhola leke aye the… jhola leke chal padenge… pic.twitter.com/2YOWst8j98

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 2, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी का साल 2016 में वह बयान बहुत मशहूर हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, मैं तो फकीर हूं, झोला लेकर चल पड़ूंगा। 
 
बहरहाल, महुआ की इस सफाई पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि ऐसा झोला भगवान सबको दे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी