विजय माल्या बोले, मेरी गिरफ्तारी से तो एक पैसा भी नहीं मिलेगा...

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (14:06 IST)
लंदन। सरकारी बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का ऋण चुकता किए बिना भारत छोड़कर भागे कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह ऋण मुद्दे पर 'उचित' सुलह के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह 'निर्वासन के लिए मजबूर हैं' और फिलहाल ब्रिटेन छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है।

 
ब्रितानी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित एक साक्षात्कार में माल्या ने कहा कि हम हमेशा बैंकों के साथ बातचीत करते रहे हैं और दुहराते रहे हैं कि 'हम सुलह करना चाहते हैं।' लेकिन, हम उचित राशि पर सुलह करना चाहते हैं, ऐसी राशि जो हम चुका सकें और जिसे बैंक पहले की गईं सुलहों के आधार पर न्यायोचित ठहरा सकें।

वह गत 2 मार्च को उस समय देश छोड़कर दिल्ली से लंदन आ गए थे जब सरकार तथा सार्वजनिक बैंक दिवालिया घोषित हो चुकी उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को तथा उन्हें दिए गए ऋण की वसूली के उपाय कर रहे थे।

माल्या ने कहा कि मेरा पासपोर्ट जब्त कर या मुझे गिरफ्तार कर उन्हें मुझसे एक पैसा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे 'निर्वासन के लिए मजबूर' हैं और ब्रिटेन छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें